Vaishno Devi Yatra Full information in Hindi

वैष्णो देवी यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी Vaishno Devi Yatra Full information in Hindi

माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा को हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थों में से एक माना गया है
श्री माता वैष्णो देवी त्रिकुटा नाम के विशाल शिखर पर्वत की तह में एक पवित्र गुफा में निवास करती हैं। त्रिकूट पर्वत का उल्लेख ऋग्वेद में किया गया है यह चार वेदों में से सबसे पुराना वेद है बताया गया है कि आज से लगभग दस लाख वर्ष पहले बड़े पैमाने पर आदिशक्ति की पूजा पुराण काल में शुरू हुई थी एक भूवैज्ञानिक ने भी इस गुफा को लगभग दस लाख साल पुराना बताया है

देवी मां का सबसे पहला शब्द महाभारत काल मे पांडव और कौरवों के मध्य कुरुक्षेत्र के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण की सलाह से अर्जुन के द्वारा युद्ध में जीत के लिए माता से आशीर्वाद के लिए किया गया था

पांडवों ने कोल कंडोली मैं भवन और मंदिरों का निर्माण करवाया । जहां पर एक पहाड़ पर मंदिर की ओर किए हुए पांच पत्थरों की संरचना है । जिन्हें पांडवों के रॉक का प्रतीक माना जाता है

इस पवित्र गुफा के साथ गुरु गोविंद सिंह का भी उल्लेख आता है । पुरमंडल का पुराना पैदल का रास्ता इसी पवित्र गुफा से होकर गुजरता था
मां वैष्णो देवी को सभी शक्तिपीठों में से सबसे पवित्र माना गया है क्यों कि माता सती का यहाँ दाहिना हाथ गिरा था ।
वही हाथ भक्तो को वरदान और आसीर्बाद देता है
माता के तीन मुख्य रूप थे माता महाकाली माता महालक्ष्मी माता महासरस्वती यहाँ इन तीनों के तेजस के संगम से माता वैष्णो का उदय हुआ

Tour and trip.in

Vaishno Devi yatra full information in hindi

यह पवित्र गुफा हर साल लाखों भक्तों को अपनी ओर बुलाती हैं यहां आने वाले भक्तों की संख्या करोड़ों में हो गई है माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा 52 फीट की ऊंचाई से भी अधिक पर स्थित है जो कटरा से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है माता वैष्णो देवी के दर्शन पूरे वर्ष 24 घंटे खुले रहते हैं
माता वैष्णो देवी हिंदु धर्म की पूज्य देवी माता हैं

Vaishno Devi Yatra Full information in Hindi में आगे आप पढ़ेंगे

माता वैष्णवी का निर्माण पार्वती लक्ष्मी और सरस्वती के संयुक्त रूप से हुआ था वैष्णवी के माता का नाम समृद्धि और पिता का नाम रत्नाकर सागर था माता वैष्णो देवी शेर और बाघ पर विराजमान हैं
यो निवास स्थान वैष्णो देवी मंदिर कटरा जम्मू कश्मीर मैं स्थित है

Tour and Trip.in
Mata Vaishno Devi

माता वैष्णो देवी की तीर्थ को सुगम और सरल बनाने के लिए वर्ष 1986 में श्राइन बोर्ड का गठन किया गया

माता वैष्णो देवी यात्रा की जानकारी

वैष्णो देवी यात्रा की कर रहे हैं पहली बार जाने की तैयारी तो समझ लें इन खास बातों को

वैष्णो देवी यात्रा करने का सबसे ठीक समय

वैष्णो देवी यात्रा तो वर्षपर्यन्त अनवरत जारी रहती है लेकिन शारदीय नवरात्र अक्टूबर और नवम्बर के महीने में दर्शक ज्यादा यात्रा पसंद करते हैं

वैष्णो देवी यात्रा पर दिल्ली से कैसे जाएं

दिल्ली से वैष्णो देवी यारत्रा के लिए कई प्राइवेट व सरकारी बसें चलती हैं बसों के अलावा प्राइवेट कार भी उपयोग में ले सकते हैं
इनके अलावा दिल्ली से अनेक ट्रेन जाती हैं जिनकी जानकारी निम्न हैं

वैष्णो देवी यात्रा दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है कैसे करें


माता वैष्णो देवी यात्रा में माता के दर्शन हेतु टिकट अनिवार्य है जिसे आप श्राइन बोर्ड वैष्णो देवी की अधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे कर सकते हैं
या कटरा में स्थित हेल्पलाइन खिड़की से भी करवा सकते हैं जिसके लिए आपके पास वैध सरकारी पहचान का प्रमाण पत्र होना चाहिए

वैष्णो देवी यात्रा कटरा से भवन की पैदल दूरी क्या है


माता वैष्णो देवी की यात्रा कटरा से प्रारंभ होती है कटरा से वैष्णो देवी भवन की दूरी लगभग 14 किलोमीटर लंबी है

Vaishno devi yatra Treck

वैष्णो देवी यात्रा कटरा से कैसे करें


कटरा से वैष्णो देवी यात्रा के लिए ज्यादातर लोग पैदल ही जाते हैं लेकिन जो लोग पैदल जाने में समर्थ नहीं है उनके लिए कटरा से विभिन्न साधन उपलब्ध है
घोड़ा बग्गी खच्चर पिट्ठू हैलीकॉप्टर आदि

Vaishno Devi Yatra Ardhkuari Video

वैष्णो देवी यात्रा में हेलीकॉप्टर बुक कैसे करें


वैष्णो देवी यात्रा कटरा से हेलीकॉप्टर द्वारा करने के लिए आपको हेलीकॉप्टर की बुकिंग पहले से ही करनी पड़ती है जिसे आप श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से अपने मोबाइल फोन से ही कर सकते हैं

वैष्णो देवी यात्रा में खच्चर और बग्गी कैसे बुक करें


वैष्णो देवी यात्रा में खच्चर बुग्गी पिट्ठू बुक करने के लिए अधिकारिक बुकिंग खिड़की बनी हुई है जिन पर आप बुकिंग करवा सकते हैं यदि आप बीच रास्ते मे से इनकी सुविधा लेना चाहते हैं तो आप सीधे तौर पर उनसे किराया पूछ कर उनका लाभ ले सकते हैं

वैष्णो देवी यात्रा के पास अन्य घूमने की जगह


वैसे तो जम्मू कश्मीर में हर जगह स्वर्ग जैसा है लेकिन कुछ जगह है जिन्हें आप घूम सकते हैं जैसे कि
पटनी टॉप हिल स्टेशन
झज्जर कोटली हिल स्टेशन
कुद गांव हिल स्टेशन
सनासार हिल स्टेशन
बटोत हिल स्टेशन

वैष्णो देवी यात्रा में ठहरने की व्यवस्था


वैष्णो देवी यात्रा में आपको कई धर्मशाला उपलब्ध है धर्मशाला के साथ साथ बहुत सारे होटल बने हुए हैं जिनका किराया 500 से 5000 तक रहता है

वैष्णो देवी यात्रा से सूखे मेवे का प्रसाद लाना न भूलें Kedarnath Yatra badrinath yatra